![]() |
श्री उमिया कन्या महाविद्यालय मण्डलेश्वर में एक दिवसीय उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा आयोजित rajya ki khabar |
मण्डलेश्वर - श्री उमिया कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा आयोजित उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण भारत के तत्वावधान में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवीन प्रकाश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष,उपभोक्ता अधिकार संगठन एवं सीएजी मेम्बर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण थे विशेष अतिथि के रूप में प्रो मीनाक्षी मिश्रा आक्स्फ़र्ड इंटर्नैशनल कॉलेज इंदौर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्या डॉ अलका पाठक द्वारा की गयी।श्री नवीन शर्मा द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधात्मक व्यापार प्रथाओं के खिलाफ उपभोक्ता के अधिकारों को सुरक्षित करना है।उपभोक्ता संगठन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में शिक्षित करने तथा उन्हें संरक्षण प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रो मीनाक्षी मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह संगठन व्यावसायिक इकाइयों को अनुचित आचरण एवं उपभोक्ताओं के शोषण से दूर रहने के लिए बाध्य कर सकते हैं।श्री दुर्गेश राजदीप,श्री जोजू एम आर उपस्थित रहे,कार्यक्रम में समस्त छात्रायें एवं स्टाफ़ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़सर राघव उपाध्याय द्वारा किया गया अंत में आभार प्रोफ़ेसर राघव उपाध्याय द्वारा माना गया।