पत्रकार श्रीमती निर्मला गोलाने नमो नमो मोर्चा भारत की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत rajya ki khabar


पत्रकार श्रीमती निर्मला गोलाने नमो नमो मोर्चा भारत की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत rajya ki khabar 

 जावरा - नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार , राष्ट्रीय महामंत्री कोमल सिंह नरवरिया, राष्ट्रीय मंत्री संसार चंद्र करोतरा, एवं राष्ट्रीय मंत्री लोकेश कुमार झा की सहमति से प्रदेश संयोजक दिनेश लछेटा की अनुशंसा पर झाबुआ की दबंग पत्रकार श्रीमती निर्मला गोलाने को नमो नमो मोर्चा भारत का प्रदेश अध्यक्ष (महिला मोर्चा) मनोनीत किया गया है । इस मनोनयन पर श्रीमती निर्मला गोलाने ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय हटवार एवं राष्ट्रीय महामंत्री कोमल सिंह नरवरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है । उल्लेखनीय है कि श्रीमती निर्मला गोलाने मध्यप्रदेश एवं इंदौर संभाग में अनेक संगठनों विशेष कर आदिवासी संस्थाओं मैं अनेक पदों पर होकर आदिवासियों के हित संवर्धन के लिए संघर्षरत हैं अनेक पीड़ित एवं शोषित महिलाओं को न्याय दिला चुकी है । नमो नमो मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने उनकी  कर्तव्यनिष्ठा, संघर्ष एवं जनसेवा को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है ।

Post a Comment

0 Comments