उत्तर भारतीय पूर्वांचल वासियों का छठ मिलन समारोह संपन् rajya ki khabar
पीथमपुर - स्थित संजय जलाशय पर पूर्वांचल उत्तर भारतीयों का छठ मिलन समारोह संपन्न हुआ ।छठ मिलन समारोह में भोजपुरी व्यंजन लिट्टी चोखा के साथ पूर्वांचल वासियों ने छठ मिलन समारोह मनाया। संजय जलाशय पर पीथमपुर इंडोरामा महू बगदून सागौर नगर पालिका क्षेत्र पीथमपुर के आसपास के उत्तर भारतीय पूर्वांचल समाज के लोग काफी तादात में उपस्थित हुए। प्रमुख रूप से फतेह बहादुर सिंह त्रिलोकी सिंह धुरंधर यादव रणधीर सिंह प्रदीप द्विवेदी भूषण मिश्रा हवलदार भगवान दुबे कमलेश पटेल रिंटू सिंह सुनील यादव विवेक तिवारी बलविंदर सिंह राकेश सिंह वीरेंद्र सिंह सीडी सिंह जितेश मिश्रा विनय पांडे रोहित पांडे प्रिंस सिंह सिनटु सिंह गणेश यादव संदीप सिंह लविश यादव हरिहर सिंह सत्यनारायण यादव छोटू तिवारी मुकेश गुप्ता जितेंद्र दुबे गणेश यादव सुभाष यादव पिंटू सिंह संदीप सिंह छोटू तिवारी संजू दुर्गा प्रसाद गणेश यादव सुरेश गुप्ता जितेंद्र दुबे गोविंद राय अजय भाई जितेंद्र प्रसाद सुजीत सिंह जोगिंदर यादव टुनटुन यादव रामजीवन शिव सिंह राजपूत राहुल यादव सहित काफी तादाद में लोग उपस्थित थे ।बैठक में समाज के उत्थान के लिए प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।प्रमुख रूप से फतेह बहादुर सिंह प्रदीप द्विवेदी रणधीर सिंह के एन सिंह सहित अन्य साथियों ने अपनी बात रखी। पूर्वांचल वेलफेयर समिति के अध्यक्ष भारतीय भूषण सिंह ने आभार मानते हुए अपने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर रहने और हर घर पहुचके अपने समाज के लोगों को जोड़ने की बात करते हुए एकता में बहुत ताकत होती है इसलिए संगठन ही शक्ति है हमें संगठन को मजबूत करना है । समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। समय आने पर सेक्टर 1 से 3 तक के सभी वरिष्ठ लोगों से सलाह लेकर निर्णय लिया जाएगा। जो समाज के हित में जो उचित कदम होगा उठाया जाएगा ,आप से अपील है कि आप लोग जातिवाद पार्टीवाद को छोड़कर आगे बढ़कर उत्तर भारतीय पूर्वांचल और अपने समाज के भले के लिए कार्य करें ।
 |
|
0 Comments