स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति हुई। Rajya ki khabar

 


स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति हुई। Rajya ki khabar

मंडलेश्वर - नगर परिषद मंडलेश्वर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में निकाय को नम्बर वन बनाने हेतु ब्रांड एंबेसडर इक़बाल सैफी एवम विपीन कुमार जैन की नियुक्ति अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे स्वच्छता विभाग प्रभारी बिनुबाई तंवर एवम पार्षदगण मुजीब कुरैशी (मोंटी), मिसरबाई वर्मा, इमरान कुरैशी, साबिर पठान, अनिल वर्मा पार्षद प्रतिनिधि जगदीश केवट, मुन्ना तंवर, तैय्यब अली बवाहिर, दिनेश प्रजापत,  प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय कलोसिया की उपस्थिति में की गई, उक्त कार्यक्रम में प्रभारी लेखापाल मुकेश श्रीवास, कैलाशचंद्र वर्मा, सुखदेव डावर, जावेद खान, स्वच्छता प्रभारी महेश पाटीदार, अमित जोशी, दरोगा कमल सिंह चौहान, वाहन प्रभारी फिरोज खान, सहायक दरोगा शेलेन्द्र गोहर, ॐ शांति समाज सेवा संस्थान के शुभम वासुरे, हर्षिता सेन, दीपिका केवट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक राठौड द्वारा किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post