उक्त कार्यक्रम संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण rajya ki khabar


उक्त कार्यक्रम संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण rajya ki khabar 

मण्डलेश्वर - उक्त कार्यक्रम संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर श्री डी.के. नागले की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर मण्डलेश्वर में प्रातः 11 बजे न्यायालय परिसर मण्डलेश्वर में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालेन्टियर की उपस्थिति में भारत की संविधान की प्रस्तावना/ उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहां की कोई भी देश बिना संविधान के नही चल सकता। यह संविधान ही है जो हमे एक आजाद देश का आजाद नागरिक होने की भावना का एहसास कराता हैं। जहां संविधान के लिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते है वही इसमे दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियॉ भी याद दिलाते हैं।  उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, श्री डी.के. नागले, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मण्डलेश्वर श्रीमती मैरी मार्गेट फ्रासिंस डेविड, प्रथम जिला न्यायाधीश मण्डलेश्वर संजीव कुमार गुप्ता, जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर नरेन्द्र पटेल, द्वितीय जिला न्यायाधीश भगवानदास राठौर, चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री हेमराज सनोडिया, न्यायाधीश महेन्द्रसिंह, अभियोजन अधिकारी मण्डलेश्वर प्रदीपसिंह अलावा, प्रकाश सोलंकी, सचिव, जिला अधिवक्ता संघ मण्डलेश्वर अजय कुमार वर्मा ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी, मदन वडनेकर, उप प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सपना शर्मा,  पैरालीगल वालेन्टियरं जोजू एम.आर, सुनिता भालसे एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम के पश्चात महात्मा गंाधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डलेश्वर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर नरेन्द्र पटेल ने छात्रो को संविधान दिवस की शुभकामनाएॅ दी और कहा कि हमारे संविधान मेें खात बात यही हैं इसमें अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया हैं, भारत के प्रत्येक नागरिक के जीवन में इन्ही दोनो का तालमेल देश को आगे ले जाएगा। हम सभी अपने संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाये और अपने देश में शांति, उन्नति और समृद्धि को स्थापित करे और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण करने के लिए जागरूक किया गया एवं संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत बताया गया। इसके साथ ही  छात्रांे को मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य सिक्के के दो पहलू विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर द्वारा किया गया। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल के साथ स्कूल के प्राचार्य  जे.के.सोनी, सहायक शिक्षक मुस्ताक पठान, पैरालीगल वालेन्टियर जोजू एम.आर, दुर्गेश कुमार राजदीप एवं कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक अजित सिंह चौहान ने किया एवं आभार ए.के.तिवारी व्याख्याता ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News