सरपंच को ठेकेदार ने कहा कलेक्टर मेरी जेब में है 100 करोड़ में खदान ली है! Thekedar ne sarpanch ko di dhamki

 

सरपंच को ठेकेदार ने कहा कलेक्टर मेरी जेब में है 100 करोड़ में खदान ली है! 

भोपाल /छतरपुर- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत परेई का एक मामला संज्ञान में आया है इस पंचायत के सरपंच देवकली यादव के प्रतिनिधि

 हरिमर्दन सिंह यादव ने पूर्व विधायक एवं रेत खदान के ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए आज तक 24न्यूज़ को बताया की 6 गांव के किसानो के खेतो मे बालू रेत के अवैध ट्रक यहां से चल रहे हैं किसानों के खेतों से जबरदस्ती निकाले जा रहे हैं किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है किसान उससे बहुत ही परेशान है जो कि किसानों को गाली एवं अबशब्द बोले जाते एवं धमकी भी दी जा रही है श्री यादव ने बताया कि वे

 500 किसानों को लेकर ठेकेदारों के पास ले गया जोकि बालू का काम कराते हैं मानू सिंह, विजय बहादुर बुंदेला, अवदेश यादव के पास अपने गांव के किसानों को लेकर गया था यह निवेदन करने गया था यह बोलने भाई साहब क्या बात है 1 माह के लिए ट्राफिक बंद कर दीजिए ट्रक चलाना बंद कर दीजिए ताकि किसानों की बोनी हो सके फसल उग जाए 1 महीने के बाद पुनः चला लेना वहां पर तो उन्हें बेज्जती की धमकी दी दादागिरी की इस तरीके से जबरदस्ती कर रहे हैं मैं बोल रहे हैं तुम्हारे जैसे बहुत सरपंच घूमते हैं बोले मैंने 100 करोड़ खर्च कर के खदान लिए और कलेक्टर जैसे लोग हमारी जेब में है हमारे आसपास घूमते हैं हमें जान से मारने की धमकी दी गाली गलौज की बोले कलेक्टर हमारे जेब मैं है हमारा कहीं भी कुछ नहीं बिगड़ने वाला है| श्री यादव ने मांग की है कि यदि 2 दिन के अंदर हमारी मांग पूरी नहीं करी तो 10 तारीख को मुख्यमंत्री के पास जाएंगे धरना प्रदर्शन करेंगे 1000 लोगों को लेकर अगर भोपाल मुख्यमंत्री के पास भी मांग पूरी नहीं हुई तो 19 तारीख को दिल्ली जाएंगे



Post a Comment

0 Comments