![]() |
महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने हेतु जागरूकता अभियान के तहत सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल में शिविर का आयोजन rajya ki khabar |
मण्डलेश्वर - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश मण्डलेश्वर श्री डी.के. नागले के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर श्री नरेन्द्र पटेल द्वारा सरदार पटेल इंटरनेशन स्कूल मण्डलेश्वर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सचिव, नरेन्द्र पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की सामान्य व्यक्ति की सोच में जो कार्य बुरा है वह कानून की नजर में भी बुरा है इसलिए वही कानून है किसी को गाली देने से उसे बुरा लगता है तो कानून में भी गाली देने पर सजा का प्रावधान है । आपने बच्चो को सरल भाषा में कानून की जानकारी देते हुए उन्हें संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में भी बताया आपने कहा की हमे बोलने की आजादी है लेकिन हम किसी को गाली नही दे सकते है ।हमारा कर्तव्य है की हम देश के राष्ट्रीय चिन्हों का सम्मान करे राष्ट्रध्वज का हमे सम्मान करना चाहिए जब राष्ट्रगान हो रहा है तब सावधान की मुद्रा में खड़े होकर उसका सम्मान करना चाहिए । पर्यावरण के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है कही गंदगी ना फैलाए पेड़ पौधे लगाकर पानी का अपव्यय रोकना चाहिए। मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी देते हुए आपने लाइसेंस और बीमा के बारे में बताया । उन्होने महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त करने हेतु महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होने शिविर में पाक्सो एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को देते हुए लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम के बारे में बताया। इसके साथ ही समाज में खासकर बच्चों एवं युवाओं में बढ़ रहे सायबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वालेंटियर दुर्गेश कुमार राजदीप ने किया आभार संस्था के वाइस प्रिंसिपल सागर सस्ते ने माना । कार्यक्रम में पी एल वी जोजु एम आर , दुर्गेश कुमार राजदीप , शिवराम माहेश्वरी , पी टी आई विमल सेंगर , रीना उपाध्याय , अमृता कुशवाह , मालती वर्मा , अर्चना मंडलोई ,सारिका पटेल एवम मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे ।
0 Comments