चिनारपार्क की महिलाओं ने कॉलोनी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन rajya ki khabar
पीथमपुर - नगर परिषद महू गांव के वार्ड क्रमांक 14 की कॉलोनी चिनार पार्क फेस 1 फेस 2 मैं कॉलोनाइजर द्वारा ₹300 महीना मेंटेनेंस के नाम पर जबरन लेने के लिए कॉलोनाइजर द्वारा प्रत्येक घर पर्चे बांटे गए। परचो में लिखा था अगर ₹300 महीना मेंटेनेंस के लिए नहीं देंगे तो नल कनेक्शन व ड्रेनेज बंद कर दी जाएगी। जिससे रहवासी एक साथ होकर अनुविभागीय अधिकारी महोदय महू को ज्ञापन देकर बताया गया की कॉलोनी चिनार पार्क फेस 1 फेस 2 2019 में नगर परिषद के हैंड ओवर की जा चुकी है। जानकारी वार्ड क्रमांक 14 के पूर्व पार्षद विजय कविश्वर द्वारा दी गई व अधिकारी महोदय को हैंड ओवर करने संबंधित प्रस्ताव पास व कॉलोनी हैंड ओवर के दस्तावेज अधिकारी को सौंपे गए। ज्ञापन देने में कॉलोनी के लगभग 100 लोगों द्वारा ज्ञापन देने के बाद तहसीलदार अभिषेक शर्मा द्वारा समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया गया।
 |
चिनारपार्क की महिलाओं ने कॉलोनी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन rajya ki khabar |