मेयर इंन काउसिल ने लिया निणर्य आगामी वित्तिय वर्ष में बाजारो की नही किया जाये नीलामी rajya ki khabar



मेयर इंन काउसिल ने लिया निणर्य आगामी वित्तिय वर्ष में बाजारो की नही किया जाये नीलामी rajya ki khabar 

सिंगरौली - आम जन के लिए आरंक्षित किये जाने वाले सामुदायिक भवन के शुल्क में दी गई छूट सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य सत्रुघन लाल शाह,खुर्शिद आलम, श्यामला बर्मा, शिवकुमारी कुशवाहा, शशि पुष्पराज, अर्चन विश्वकर्मा,रीता देवी प्रजापति, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह के गरिमामय उपस्थिति में मेयर इंन काउसिल की बैठक निगम कार्यालय में विगत दिवस आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में मेयर इंन काउसिल के पूर्व बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की गई तत्पश्चात लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाडली लक्ष्मी वाटिका के नामकरण के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत उतकृष्ट विद्यालय तिराहा से कोतवाली सड़क का लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाल पार्क विन्ध्यनगर का नाम लाडली लक्ष्मी वाटिका किये जाने की स्वीकृती प्रदान की गई। बैठक में निगम क्षेत्रांतर्गत निर्मित सामुदायिक भवनो के शुल्क निर्धारण से संबंधित प्रस्ताव पर वृहद रूप से चर्चा उपरांत निणर्य लिया गया कि रामलीला मैदान बैढ़न में वैवाहिक कार्यक्रम हेतु बीपीएल कार्ड धारक ,संबल योजना, कर्मकार मण्डल योजना के हितग्राहियो को आठ हजार एवं सामान्य व्यक्ति के लिए 20 हजार रूपये शुल्क निर्धारण किया गया जबकि पूर्व में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए शुल्क 40 हजार रूपयें निर्धारित किया गया था। वही राजनितिक दलो के कार्यक्रम हेतु 20 हजार रूपये शुल्क निर्धारित किया गया। एनजीओ के कार्यक्रम हेतु शुल्क 20 हजार निर्धारित किया गया। बैठक में सामुदायिक भवन नवजीवन विहार में पंजीकृत सदस्यो के लिए वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 20 हजार निर्धारित किया गया जबकि पूर्व में यह शुल्क 25 हजार रूपयें था। वही अपंजीकृत सदस्यो के वैवाहिक कार्यक्रम हेतु भी शुल्क 20 हजार रूपयें निर्धारित किया गया जबकि पूर्व में यह शुल्क 50 हजार निर्धारित था। वही जन्म दिवस हेतु आयोजित कार्यक्रमो के लिए पंजीकृत एवं अपंजीकृत सदस्यो के लिए एक समान राशि 10 हजार रूपये निर्धारित किया गया है। बैठक में सामुदायिक भवन मोरवा के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में वैवाहिक कार्यक्रम हेतु शुल्क 10 हजार रूपयें निर्धारित किया गया है। जबकि पूर्व में यह शुल्क 25 हजार निर्धारित था। वही केशव उद्यायन सामुदायिक भवन में वैवाहिक कार्यक्रम हेतु शुल्क 20 हजार रूपये निर्धारित किया गया जबकि पूर्व में यह राशि 40 हजार रूपये थी। मेयर इंन काउसिल ने उक्त दरो को अपनी स्वीकृती प्रदान की। वही नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्रांतर्गत आने वाली दैनिक एवं साप्ताहिक बाजारो की वित्तिय वर्ष 2023 एवं 24 के लिए होने वाली आम नीलामी से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत निणर्य लिया गया कि आगामी वित्तिय वर्ष में बाजारो की आम नीलामी नही कराई जायेगी। बाजार निःशुल्क संचालित होगे अपनी स्वीकृती प्रदान करते हुये परिषद की भेजने का निणर्य लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News