सेवा भारती समिति का त्रैमासिक मिलन और वार्षिक साधारण सभा rajya ki khabar

 


सेवा भारती समिति का त्रैमासिक मिलन और वार्षिक साधारण सभा rajya ki khabar 

शाजापुर -  को सेवा भारती का त्रैमासिक मिलन और वार्षिक साधारण सभा की बैठक श्री डॉ राजकुमार पाटीदार जिला अध्यक्ष सेवा भारती की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर पचोर रोड शुजालपुर  पर संपन्न हुआ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां भारती पर माल्यार्पण किया गया माल्यार्पण होने के बाद अतिथियों  का परिचय जिला सदस्य श्री सचिन सबनीश ने करवाया स्वागत डॉ राजेंद्र जी शास्त्री , जितेंद्र जी गुरेनीया ने श्रीफल तिलक लगा कर किया गया। अतिथियों में श्री हुकुम धनगर माननीय जिला संघचालक शाजापुर, श्री योगेश शर्मा प्रांत सेवा प्रमुख ,श्री लल्ला सोनी विभाग सेवा प्रमुख रहे। अध्यक्षीय उद्धबोधन और समिति की जानकारी अध्यक्ष श्री डॉ  राजकुमार पाटीदार ने दी एकल गीत श्री कन्हैया राठौर ने लिया इसके बाद अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन दिया मुख्य अतिथि श्री योगेश शर्मा ने बताया की सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित समाज पिछड़ा समाज के बीच में कार्य करना है उन्हे स्वावलम्बी बनाना है साधारण सभा के द्वितीय सत्र में वार्षिक प्रतिवेदन समिति के सचिव आशुतोष सोनी ने दिया विगत वर्ष की कार्य योजना की समीक्षा  समिति अध्यक्ष  द्वारा की गयी तथा माननीय हुकुम जी धनगर ने सेवा कार्य को विस्तार से समझाया  इस अवसर पर डॉ सचिन नायक ने ट्रामा सेंटर शाजापुर निःशुल्क दूध गर्म प्रकल्प पर गर्म पानी पर गीजर  को दान देने की घोषणा  की समिति  अध्यक्ष ने दान पर उनका आभार माना कार्यक्रम में श्री विशाल जाटव सेवा प्रमुख ,जिला समिति के मार्गदर्शक डॉ राजेंद्र जी शास्त्री , शाजापुर नगर समिति से डॉ सचिन जी नायक, भगवान जी, दिनेश केलकर  तथा शुजालपुर से नगर समिति सदस्य आशुतोष जी सक्सेना,आनंद जी जोशी, एन.डी. गुप्ता, आदि उपस्थित रहे संचालन शुजालपुर नगर समिति सदस्य श्री अभय कुलकर्णी ने  किया आभार नगर समिति के संयोजक श्री जितेंद्र गुरेनिया ने माना अंत में भोजन करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News