![]() |
जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेडे को ज्ञापन सौंपा गया ! Rajya ki khabar |
बालाघाट - जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर के जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की जनभागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेडे जी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से आदरणीय अध्यक्ष महोदया जी को विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से मुख्य रूप से लाइब्रेरी में किताबों की कमी होना, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था ना होना, कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन ना होना, परिसर की साफ-सफाई ना होना,स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं का प्रैक्टिकल संचालित न होना आदि विभिन्न विषयों पर आदरणीय मौसम हरिनखेडे जी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। इस अवसर पर कॉलेज छात्र संघ से जुड़े हुए हमारे युवा साथी विजय धामड़े शिवम धुवारे शेखर गौली प्रथम पंडेल शुभम बिसेन सारांश हिरवाने शशांक जयसवाल अमन ढोक प्रांजल नगपुरे गिरीश राउत राज बिसेन आशु पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा यह अग्रणी पहल करते हुए छात्र हित में कदम उठाने हेतु आदरणीय अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेडे जी को युवाओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगराज टेंभरे एवं युवा साथी गण उपस्थित रहे।
0 Comments