पिता को पुत्री ने दी मुखाग्नि rajya ki khabar

 

पिता को पुत्री ने दी मुखाग्नि rajya ki khabar 

नेपानगर - वार्ड क्रमांक -08 के निवासी, नेपा मिल्स पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारी श्री राजू जगताप का दिनाँक- 25/11/22, शुक्रवार को रात्रि - लगभग 01:00 बजे ह्रदयघात से देहावसान  हो गया।स्वर्गवासी  राजू जगताप को दो पुत्रियाँ है व एक भी पुत्र न होने की स्थिति में उनकी छोटी पुत्री सपना जगताप जो कि - हैदराबाद  में अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा पूर्ण कर रही है, ने अपने मृतक पिता को मुखाग्नि दी, जिसमे समाज में बेटा व बेटी के एक बड़े अंतर को समाप्त करने की  दिशा में एक सुदृढ पहल है, जिसकी शुरुआत नेपानगर की इस शिक्षित बेटी ने कर दी है,जो कि सामाजिक स्तर पर  एक वास्तविक रूप से एक सराहनीय कदम है।

पिता को पुत्री ने दी मुखाग्नि rajya ki khabar 


Post a Comment

0 Comments