![]() |
पैसा ना देने पर निलंबन कराया देने की धमकी दी जाती है rajya ki khabar |
रीवा - श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि जिला पंचायत में पदस्थ डॉक्टर संजय सिंह वाटर शेड योजना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कक्ष में पदस्थ श्री राहुल वर्मा भृत्य वर्तमान में आपरेटर का कार्य कर रहे है जिसके वाटर शेड योजना के द्वारा अनावश्यक रूप से पैसे की मांग की जाती है पैसा ना देने पर निलंबन कराया देने की धमकी दी जाती है श्री राहुल वर्मा के द्वारा वाटर शेड योजना एवं जिला पंचायत के रिक्त पदों मे भर्ती / नियुक्ति दिलाऐ जाने के नाम पर मेरे 20 रिस्तेदारों एंव परिचितों से लगभग 12 लाख 88 हजार रुपये लिए गए है किंतु आज दिनांक नौकरीनहीलगने के कारण मेरे रिस्तेदारों एंव परिचितों ने अपने पैसे वापस करने के लिए कहा तो संजय सिंह एंव राहुल वर्मा के मुझे निंलबित / सेवा समाप्त करने की धमकी दी जा रही है महोदय से अनुरोध है कि पार्थी की नौकरी एवं जानमाल की रक्षा करने कष्ट करें🙏🙏🙏
![]() |
पैसा ना देने पर निलंबन कराया देने की धमकी दी जाती है rajya ki khabar |
0 Comments