![]() |
उज्जैन - पूरे गांव की केबल सारी जली हुई है और 2 ट्रांसफार्मर 100kv की मांगे है ग्राम पंचायत गोन्सा में पिछले 20 दिनों से लाइट नहीं है सरपंच प्रतिनिधि कई बार विद्युत मंडल को सूचित किया गया विद्युत विद्युत मंडल द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधि पर बकाया बिल जमा करवाने का दबाव बना रहे हैं विद्युत बिल की वसूली एमपीबी का काम है फिर भी अधिकारी अपनी जवाबदारी ना निभाते हुए जनप्रतिनिधियों पर दबाव बना रहे हैं जिससे पूरे ग्रामीण वासी परेशान है ग्राम वासियों का कहना है जब तक हमारे यहां विद्युत व्यवस्था मैं सुधार संभव ना हो सके हम बिल नहीं भरेंगे पूरे गांव की सारी के केबल जली हुई है गांव में दो ट्रांसफार्मर है दोनों जल चुके हैं ट्रांसफार्मर के केबल जली हुई होने के कारण बार-बार जल रहे हैं विद्युत मंडल को कई बार मौखिक रूप से सूचित किया गया लिखित रूप से भी सूचित किया गया परंतु विभाग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही है जिससे पूरे ग्रामवासी को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है जल व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित ग्रामीणों को पानी टाइम पर नहीं मिल पा रहा है ऐसी अन्य भी समस्याएं ग्रामीणों को झेलना पड़ रही है पिछले कई दिनों से विभाग सुस्त हो रहा है कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है हर बार झूठे आश्वासन देकर जनप्रतिनिधि को लौटाया जा रहा है