दार्जिलिंग का वूलन ठंड का एहसास ना होने दें rajya ki khabar

 


दार्जिलिंग का वूलन ठंड का एहसास ना होने दें rajya ki khabar 

रतलाम - 21 नवंबर 2022/ रोटरी हॉल में चल रही मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की प्रदर्शनी में दार्जिलिंग की ज्योति राय जिस गुणवत्ता के वूलन वस्त्र लेकर आई हैं वह अपने आप में बेमिसाल है। न्यूनतम तापमान में भी उनके वस्त्र गर्मी का एहसास कराने का सामर्थ रखते हैं। ज्योति राय ने बताया कि दार्जिलिंग का तापमान देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम रहता है और वहां ऊँन ब्रांडेड कंपनियों द्वारा फर्निश्ड किया जाता है फिर उनके महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा बाजार की मांग के अनुरूप डिजाइन और वैरायटी तैयार की जाती है। पिछले 10 वर्षों से ज्योति राय देश के विभिन्न हिस्सों में अपने समूह द्वारा बनाए गए वूलन कपड़ों का विक्रय कर चुकी है। उनकी निर्माण की कला इतनी आकर्षक है कि यहां पहुंचने वाले ग्राहक उनके हाथों से तैयार किए गए इन ऊनी वस्त्रों को खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। उनके पास शॉल, कान पट्टी  स्टॉल सहित कई ऐसी आइटम है जो भीतर की तरफ कॉटन कपड़ा लगाकर तैयार किए गए हैं। जिससे ठंड का बेहतर बचाव होता है। मेले में भोपाल से आए मोहम्मद आरिफ खादी के रेडीमेड शर्ट और कुर्तों के लिए पूरे भोपाल में विख्यात है। हथकरघा विकास निगम में उनके प्रोडक्ट विशेष रूप से पसंद किए जाते हैं। उनका मूल उद्देश्य खादी को बढ़ावा देना है। और यही कारण है कि बाजार में जितनी कीमत में कपड़ा मिलता है उससे कम कीमत में तो आरिफ भाई शुद्ध खादी में कुर्ता, शर्ट और अन्य जेंट्स वस्त्र इस मेले में उपलब्ध करा रहे हैं। आरिफ भाई के द्वारा तैयार किए गए वस्त्र युवाओं द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी ने बताया की मेला 04 दिसंबर तक दोपहर 12:00 से रात 9:00 बजे तक आमजन के लिए उपलब्ध है जिसमें प्रदेशभर के शिल्पी हर ग्राहक की सेवा करने के लिए तत्पर है

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News