विशेष ग्राम सभा आयोजन rajya ki khabar

 

विशेष ग्राम सभा आयोजन rajya ki khabar 

धार - जिले की तिरला जनपद की ग्राम पंचायत  बोधवाड़ा में आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे नोडल अधिकारी श्री ताजी जी ने पैसा एक्ट लागू किया गया है उसकी विस्तार से जानकारी दी गई उस समय सरपंच कैलाश मकवाना , उप सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौर,रोजगार सहायक मनोहर सिंह राठौर, पंच प्रहलाद मकवाना, मोबिलाइजर आशा मकवाना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांति जयशवाल,पंच सोहन गामड ,पंच सुरेश सोलंकी,आशा हेमलता मकवाना, कृष्णा बाई,और सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे खास बात इसमें ग्राम पंचायत सचिव ग्राम सभा में उपस्थित नहीं थे आजतक पर संदीप पाटीदार की रिपोर्ट






Post a Comment

0 Comments