विधायक के प्रयास से कमल के फूल सहेजने की प्रक्रिया तार फेंसिंग की
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 28 अप्रैल धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा के द्वारा मांडू के सागर तालाब मैं रेलिंग तार फेंसिंग की गई
मांडू में कई वर्षों बाद कमल के फूल दिखाई दिए उसके बाद ही धार कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन के द्वारा मांडू के सागर तालाब कमल सरोवर के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है । कमल के फूलों को मवेशियों से बचाने के लिए धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा वहां पर टेप रेलिंग तार फेंसिंग की गई। जिसमें कमल के फूल को भविष्य में कोई नुकसान न पहुंचे ।विधायक के साथ मांडू के नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप यादव, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पप्पू भाभर विधायक प्रतिनिधि राहुल यादव , मांडू के यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष करण गोरी गावर मुकेश गावर गणेश डांगी श्यामलाल कवर महेश फूलपगर गुजरा भाभर नितिन पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार युवक कांग्रेस अध्यक्ष करण गोरी गावर ने माना ।जानकारी नगर अध्यक्ष संदीप यादव ने दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*