उमिया माता के भंडारे मे मुस्लिम पंचायत के सदस्यो ने भी भोजन किया
इंदौर/खजराना - उमिया माता के भंडारे मे मुस्लिम पंचायत के सदस्यो ने भी भोजन किया, उनका स्वागत पाटीदार समाज के वरिष्ठ लोगो ने कर सांप्रदायिक सदभावना का परिचय दिया। आज रात्रि 9-30 बजे थाना खजराना के उमिया माता मंदिर के भंडारे में मुस्लिम पंचायत के सदस्यों को सांप्रदायिक सौहाद्र की मिसाल पेश करते हुए भोजन कराया जाएगा, पाटीदार समाज के गणमान्य लोगों की शानदार पहल आप कवरेज के लिए सादर आमंत्रित है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
indore