सरकार का कमाऊ परियोजनाओ से सौतेला व्यवहार
कम कीमत मे अधिक बिजली बनाने वाली परियोजनाओ को कोयला कम वही महंगी बिजली परियोजना पर मेहरबानी क्यो
समय पर रेक खाली नहि करने व महंगी बिजली बनाने वाली परियोजना मे पहुचाया जा रहा अधिक कोयला
बीड (सतीश गम्बरे) - देश सहित प्रदेश मे कोयला संकट से जूझ रहे पावर प्लांट इस समय कोयले के लिए तरस रहे है लेकिन पर्याप्त कोयला नहि मिल पा रहा है ऐसे मे सरकार की नीति कम कोयले मे अधिक बिजली निर्माण की होनी चाहिए लेकिन मध्य प्रदेश मे नीति इसके विपरीत है यहा महंगी बिजली निर्माण करने वाली संत सिंगाजी परियोजना पर सरकार मेहरबान है इस परियोजना मे संघठित भ्रष्टाचार ओर विशेष कृपा से बने चीफ इंजीनियर के पास परियोजना संचालन का पूर्व मे कोई अनुभव नही होने के कारण यहा प्रदेश की सबसे महंगी बिजली का निर्माण होता है ओर फर्जी जश्न बनाया जाता है वही प्रदेश की बीरसींगपुर .सारणी .अमरकण्टक मे बड़ी ही खामोशी से सस्ती बिजली बन रही है फिर भी वहा कम कोयला पहुचता हे ओर यहा ज्यादा कोयला अा रहा हे जो प्रदेश सरकार की नीतियो पर सवाल खड़े कर रहा है ॥
समय पर रेक खाली नहि होने से रेल्वे भी रेक देने मे करती है आना कानी
गौरतलब है की सिंगाजी परियोजना मे सी .एच. पी .पर कोयला खाली करने वाली आका लजिस्टिक कंपनी भी समय पर कोयला खाली नहि कर पा रही है रेक खाली करने के बाद 23 घंटो का डेमरेज लग रहा है इस कारण अब सिंगाजी परियोजना से रेल्वे भी घबराने लगी है जो अब रेक देने मे आनाकानी करने लगी है बाऊजुद इसके यहा सबसे पहले ओर अधिक कोयला पहुचाया जाना समझ से परे है ॥
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*