दलित नेता के गिरफ्तारी के विरोध में पीथमपुर कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 25 अप्रैल सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग धार अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल के नेतृत्व मे गुजरात के दलितो की आवाज बुलंद करने वाले अनुसूचित जाति के लिए संघर्ष करने वाले नेता जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर आलोकतांत्रिक तरीके से 21 अप्रैल को पालनपुर रेस्ट हाउस से गिरफ्तार किए जाने की घोर निंदा करते हुए उन्हें तत्काल रिहाई करने की मांग करते हुए कार्रवाई को अनुचित बताते हुए पीथमपुर तहसील कार्यालय पर तहसीलदार प्रताप कुमार आवासीय को ज्ञापन सौंपा। अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस के नेताओं को षडयंत्र पूर्वक कानूनी दांवपेच मैं फसाया जा रहा है।बेवजह परेशान किया जा रहा है । कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता पर हो रहे अत्याचार की निंदा करती है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश सेन शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष आनंदराम करौले पार्षद पप्पू असोलिया पार्षद लालू शर्मा नेता प्रतिपक्ष गोविंद परमार पप्पू पटेल दिलीप रघुवंशी कृष्णा अग्रवाल युवा नेता डीएनडी दिलशाद पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*