नेता मौज में बैंक डूब में | Neta moj main band dub main

नेता मौज में बैंक डूब में

बड़े नेताओं पर लाखो रुपए का बकाया फिर भी नही हो रही कुर्की जब्ती की कार्यवाही

किसानों पर डिफाल्टर होने पर कई नियम, नेता और व्यापारियों के डिफाल्टर होने पर कोई नियम नही

नेता मौज में बैंक डूब में

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा एक और किसानों को समितियों के माध्यम से लोन दिया जाता है जिसमे डिफाल्टर किसानों पर कुर्की की करवाई की जाती है । जबकि बड़े बडे नेताओ और व्यापारी द्वारा लोन लिया जा रहा है जिसमे सी. सी. लिमिट, पर्सनल लोन, घर लोन, विधायक लोन, रानी दुर्गावती योजना से लोन दिया गया । जिसमे डिफाल्टर लोगो को 10 से 12 साल हो गए लोन नही चुकाया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खकनार द्वारा इन बड़े बड़े बकायदारों की सूची सावर्जनिक की गई। लेकिन करवाई के नाम पर ये वर्षो से नोटिस के नाम पर टाला जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  खकनार ने कालातीत(डिफाल्टर) ऋणियों की सूची जारी की है जिसमे कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है इन सभी पर करोड़ों का कर्ज बाकी होने के बावजूद भी इन पर वसूली की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कारण यही है की इनमे कुछ बड़े नेता शामिल है वही जब भी किसान डिफाल्टर होता है तो बैंक द्वारा किसानों पर वसूली करने के लिए कुड़की जब्ती की कार्यवाही कर कभी किसानों की बेल जोड़ी तो कभी उनके मकानों टीन और घर का सामान नीलाम किया जाता है परंतु इसे लोगो पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही जब बैंक के शाखा प्रबंधक से पूछा गया की जो सूची लगाई गई है वो लोग कितने सालों से डिफाल्टर है तब उनके द्वारा बताया गया की कुछ लोग 10-12 वर्षो से डिफाल्टर है तो कुछ लोग 5- 6 वर्षो से हम प्रतिवर्ष इनको नोटिस जारी करते है फिर भी कोई पैसे नही देता है तब वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर बैंक में डिफाल्टर लोगो की सूची लगाई गई। जब भी आदेश होगा वसूली के लिए कुड़की जब्ती की कार्यवाही की जाएगी बैंक का पैसा तो भरना ही होगा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News