शहर के प्रसिध्द शिशु रोग स्पेशलिस्ट डॉ नदीम सैय्यद बने आईएमए के अध्यक्ष
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - बुरहानपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ व मेट्रे मेडिकेयर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के संचालक डॉ नदीम सैय्यद को नई जिम्मेदारी मिली है डॉक्टरो की विश्वसनीय संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की वर्ष 2022-23 के लिए डॉ सैय्यद नदीम को अध्यक्ष बनाया गया है
मृदुभाषी मिलनसार और अपने कर्तव्य के प्रति इमानदार डॉ सैय्यद नदीम यह बडी जिम्मेदारी उनके व्यवहार कुशलता के चलते दी गई है
युवा डॉक्टरों के हाथों होगी आईएमए की कमान
आईएमए ने वर्ष 2022-23 के लिए संगठन की कमान युवा डॉक्टरों के हाथो दी है संस्था को विश्वास है यह युवा डॉक्टर संस्था के उद्देशयों को अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ पूरा करेंगे
डॉ सैय्यद नदीम को अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन अगर उनकी नई टीम पर नजर डाले तो यह भी पूरे युवा डॉक्टर ही टीम के सदस्य है
सचिव की जिम्मेदारी नेत्र रोग विशेषज्ञ युवा डॉक्टर डॉ प्रशांत कुयटे को बनाया गया है इसी तरह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आबिद सैय्यद, डॉ प्रसन्ना तरस और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुफद्दल बोहरा तीनों युवा डॉक्टरों को आईएमए का उपाध्यक्ष बनाया गया है इसी तरह संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी डॉ दीपक देवरे और डॉ शिवभानु सोलंकी को दी गई है शिशु विशेषज्ञ डॉ सुनील पाटील को कोषाध्यक्ष बनाया गया है
डॉ नदीम सैय्यद को आईएमए का अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी डॉक्टरों व उनके मित्रों ने उन्हें बधाई व शुभकामानाए दी है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*