सेन नाई समाज के आराध्य देव श्री संत शिरोमणी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई | Sen nai samaj ke aradhya dev shri dev sant shiromni maharaj ji ki jayanti

सेन नाई समाज के आराध्य देव श्री संत शिरोमणी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

सेन नाई समाज के आराध्य देव श्री संत शिरोमणी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - सेन जयंती के पावन अवसर पर सेन नाई समाज के  आराध्य देव श्री संत शिरोमणी नंदा सेन जी महाराज जी  की जयंती  स्थान, सेन चौक में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  जिसमें  समस्त सामाजिक बंधुओं ने सामाजिक कार्य में, सहपरिवार जयंती पर्व में पहुंचकर इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज का सहयोग किया इसी कड़ी में सुबह से ही सेन नाई समाज के लोगो ने अपने आराध्य देव श्रीसंत नंदा सेन जी महाराज को माल्यार्पण कर फल एवम मिठाई प्रसाद स्वरूप बाटा गया।

सेन नाई समाज के आराध्य देव श्री संत शिरोमणी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

निर्धारित समय पर, सुबह 9: बजे विशाल भव्य भगवा बाइक रैली, सेन चौक से नगर मुख्यालय के समस्त चौक का भ्रमण कर वापस सेन चौक में बाईक रैली का समापन किया गया तत्पश्चात समस्त सामाजिक बंधुओं से परिचय एवम मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथिओ का उद्धबोधन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में   आयोग अध्यक्ष गोरीशंकर बिसेन एवम उद्योग पति किरण भाई त्रिवेदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय राजेश पाठक उपस्थित रहे  एवम तत्पश्चात भोजन व्यवस्था के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया जायगा, एवम  शाम के समय अपने आराध्य देव श्री संत शिरोमणि नंदा सेन जी महाराज के नाम पर सामाजिक पर्व के पावन अवसर पर अपने - अपने घरों के सामने, कम से कम, 11 दीप जलाकर अपने आराध्य देव, श्री नंदा सेन जी महाराज को नमन करे

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post