पीथमपुर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 28 अप्रैल सेक्टर 2 स्थित कास्ता पाइप कंपनी में भीषण आग.. लगने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया ।आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले श्रमिकों को बाहर निकाला गया। अफरा तफरी का माहौल है। पड़ोस की कंपनियों के वर्करों को भी बाहर निकाला गया। 15 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी.। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है ।आग बुझाने का प्रयास जारी। करोड़ों रुपए नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने से कई किलोमीटर तक धुंए के गुब्बारे आसमान में दिखाई दे रहे हैं। मदद के लिए आस पास की कंपनियां राजरतन ग्लोबल वायर फोर्स मोटर मान एलुमिनियम यूनिकेम लैबोरेट्रीज एवं आसपास की सभी कंपनियों के एच आर मौके पर मदद के लिए पहुंचे राजरतन ग्लोबल वायर से डायरेक्टर एचआर मैनेजर अनिल कश्यप कृष्ण कुमार देशमुख यूनिकेम लैबोरेट्रीज राम जी शर्मा मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*