लिखित शिकायत करने पर भी नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार | Likhit shikayat karne pr bhi nhi ruk rha awaidh sharab ka karobar

लिखित शिकायत करने पर भी नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार

कही ऐसा तो नहीं शराब माफिया को पुलिस का संरक्षण?

लिखित शिकायत करने पर भी नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पत्रकार शुभम पवार द्वारा खकनार थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर को अवैध शराब और जुआ सट्टा बंद करवाने के लिए लिखित शिकायत लगभग 20 दिन पूर्व की गई थी जिसके बाद भी खकनार क्षेत्र में अवैध शराब का गोरखधंधा थम ने का नाम नही ले रह हे हम आप को बतादे की शराब ठेकेदारों द्वारा हर गांव गली मोहल्ले में ढाबो पर अवैध शराब के लिए अपने अपने एजेंड बिठा कर रखे हे जिस पर पुलिस विवाग द्वारा छोटी मोटी खानापूर्ति की केस बनाये जाते है मगर इस पर कोई बड़ी कार्रवाई नही करते है और हम आप को बतादे की आबकारी विभाग द्वारा ठेकेदारों से साठ गांठ कर शराब ठेकेदारों के कहने पर छोटी मोटी माहुवे की दारू बनाने वालों पर बड़ी बड़ी कारवाई की जाती हैं जबकि देशी विदेशी शराब अवैध तरीके से बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नही की जाती क्योंकि शराब का ठेका बड़े बड़े रसूकदारों का है अब देखना यह होगा कि इन रसूखदारों पर कार्रवाई होती है या राजनीतिक दबाव में पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर पाते है देशी विदेशी शराब का ठेका दोईफोडिया, खकनार तुकाईथड़ और शेखपुरा में हे परंतु शराब गांव गांव होटलों ढाबों और किराना दुकानों पर पहुचाई जा रही है अभी कुछ ही दिन पूर्व शराब से भरी गाड़ी का वीडियो और फोटो भी वायरल हुआ था जिसके बाद खकनार थाना प्रभारी श्री के.पी.धुर्वे से मुलाकात कर गाड़ी का वीडियो बताया गया था वीडियो में साफ तौर पर गाड़ी का नंबर और गाड़ी चालक तथा साथ में ठेकेदार का व्यक्ति बैठा दिख रहा है उसके बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। पुलिस अधीक्षक के दबाव में खकनार पुलिस द्वारा छोटे मोटे केस बनाए गए जिसमे महुए की शराब और कुछ ढाबों पर कार्यवाही हुई परंतु शराब का अवैध कारोबार आज भी शुरू है बोलेरो गाड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद अब ठेकेदार द्वारा उनके आदमी भेजकर मोटरसाइकिल पर गांव गांव शराब पहुचाई जा रही है  अब सवाल ये उठता है की पुलिस अवैध शराब माफियाओं पर कोई कार्यवाही करेगी या युवाओं को नशेड़ी बनाता देखगेगी?

लिखित शिकायत करने पर भी नही रुक रहा अवैध शराब का कारोबार

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post