संजय वर्मा "दृष्टि"को साहित्य संगम संस्थान मध्यप्रदेश इकाई द्वारा" सृजन श्रीसम्मान
मनावर (पवन प्रजापत) - साहित्य संगम संस्थान मध्यप्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 23-4-2022 को प्रदत्त विषय वृक्ष पर उत्कृष्ट रचना हेतु मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा"दृष्टि" को "सृजन श्री " सम्मान से सम्मानित किया गया।सम्मान पत्र संस्था के अध्यक्ष-राजवीर सिंह मंत्र, अध्यक्ष-भावना दीक्षित ,सचिव आशीष पाण्डेय, पंच परमेश्वरी-ज्योति मिश्रा द्वारा प्रदान किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा"दॄष्टि"को अब तक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 197 सम्मान प्राप्त है।45 वर्षों से देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर रचनाए प्रकाशित होती है।साहित्य की निरन्तर प्रकाशन पर साहित्य उपलब्धि में योगदान देने हेतु इस वर्ष में इनका नाम वर्ल्ड बुक रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*