लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई | Lokayukt indore ki trap karyawahi

लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई

लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई

*नाम आवेदक*  ~ सार्थक सोमानी पिता श्री चंद्रशेखर सोमानी  उम्र 28 वर्ष निवासी 57 सैनिक कॉलोनी बुद्धेश्वर रोड रतलाम 

*नाम आरोपी क्रमांक 1*-सग़ीर अहमद ख़ान पिता श्री बसीर अहमद ख़ान प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम बुरहानपुर 

*आरोपी क्रमांक 2*_अजय मोरे देवेभो. नगर पालिक निगम बुरहानपुर

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आवेदक के अनुसार उसे नगर पालिक निगम बुरहानपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत वाल पेंटिंग एवं राइटिंग के दो टेंडर क्रमशः सत्रह लाख एवं डेढ़ लाख रुपये के मिले है जिसका कार्य उसके द्वारा 28 .02 22 को पूर्ण किया जा चुका है जिसके बिल पास कराने के लिये आवेदक से एक लाख पचास हजार रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक के द्वारा कल दिनांक 28.4.22 को  पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर  महोदय के समक्ष  की गई थी रिश्वत माँगे जाना पाए जाने पर  आज दिनांक 29.04.2022 को ट्रैप दल का गढ़ना गठन कर आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री सग़ीर अहमद खान को उनके कार्यालयीन कक्ष में 50000, हज़ार रुपया नगद तथा एक लाख चेक के रूप में लेते हुए ट्रैप किया गया ट्रैप राशि उनके द्वारा अपने चपरासी  अजय मोरे के पास रखवा दी गयी थी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 , एवं 120 B आई पी सी के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post