ऊर्जा मंत्री के आदेश पर कार्यवाही शुरू शोकाज नोटिस जारी
मामला दो साल पहले संत सिंगाजी पावर परियोजना मे नव निर्मित इकाई नंबर तीन एवं चार के टरबाइन टूटने का
अधिकारियो द्वारा जवाब बनाकर मुख्यालय भेजा गया 34 अधिकारी कर्मचारीयो को मिला है शोकाज नोटिस
परियोजना मे चर्चा का विषय मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा एवं कंपनी के एम डी मंजीत सिंह को नोटिस क्यो नही मिला
बीड (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना मे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेश पर आखिरकार दो वर्षो के बाद टरबाइन मामले मे कार्यवाही शुरू हो चुकी है परियोजना मे 34 अधिकारी .कर्मचारियो पर कार्रवाही कर शोकाज नोटिस जारी कीये गए है यह कार्रवाही बड़ी ही गोपनीय बताई जा रही है जिसके स्पष्टीकरण बनाकर मुख्यालय जबलपुर भेज दिए गए है यहा से इन्हे ऊर्जा मंत्रालय भोपाल भेजा जाएगा विदित होकी दो साल पहले नव निर्मित इकाई नंबर तीन एवं चार की टरबाइन टूटने का मामला हुआ था जिसमे करोडो के नुकसान के बाद भी जवाबदेह निश्चित नही हो पाई थी अब तक अधिकारियो पर कोई कार्यवाही नही हो सकी थी
तत्कालीन जवाबदार अधिकारियो को क्या दिया गया है नोटिस
परियोजना मे खूब चर्चा का विषय बना हुआ है की इकाई नंबर तीन एवं चार के निर्माण का सारा कार्य तो अनिल कुमार शर्मा देख रहे थे ओर इस कार्य की मानिटरिंग जबलपुर से तत्कालीन कमर्शियल डायरेक्टर मंजीत सिंह कर रहे थे इन दोनो अधिकारियो की देख रेख ओर निर्देशन मे इकाइयों का निर्माण हुआ था यही मुख्य रूप से जवाबदार थे तो इन्हे भी नोटिस मिला य़ा नही इसकी चर्चा जोरो पर है
क्योकि वर्तमान मे ये दोनो अधिकारीयो को टरबाइन टूटने के बाद भी प्रमोशन के रूप मे इनाम दिया जाकर एक को परियोजना का मुख्य अभियंता बनाया गया वही दूसरे को जेनको कपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया इस लिए इनकी पहुच ज्यादा होने से इन दोनो अधिकारियो को बचाने की चर्चा दिनो दिन बढ़ रही है ॥
मूझे शोकाज नोटिस मिला य़ा नही मे नही बता पाऊंगा मामला गोपनीय है
अनिल कुमार शर्मा .
मुख्य अभियंता सिंगाजी पावर परियोजना
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*