पक्षियों के लिए रखे गए सकोरे
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - आज के समय में इस भीषण गर्मी में मनुष्य प्राणियों के बुरे हाल है तो हम देख सकते हैं एवं महसूस कर सकते हैं कि सतीय जीव जंतुओं का क्या हाल हो रहा होगा।यह बात म प्र जन अभियान परिषद जामई के विकासखण्ड समन्वयक संजय बामने ने कहा, और बताया कि, जिस प्रकार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति (कन्हानवनग्राम) द्वारा यह कार्य किया गया है मेरा समस्त प्रस्फुटन समितियों से सामाजिक संस्थाओं से निवेदन है कि सभी अपने निवास स्थान व अपने गांव में चिड़ियों के लिए पिंडारे व उनके दाने पानी की व्यवस्थाएं करें । जीव जो कि अपनी स्वयं की व्यवस्थाएं खुद कर नहीं सकते हैं। समिति अध्यक्ष बुनेश राजबैठे द्वारा बताया गया है कि केवल मनुष्य ही एक ऐसा व्यक्ति है ,जो सभी के लिए कुछ ना कुछ कर सकता है, तो यह हमारा मानव धर्म है कि हम इन जीव जंतुओं के लिए पानी और खाने की व्यवस्था करें । इससे हमें एक आत्मीय सुख मिलेगा और कहीं ना कहीं हम पर्यावरण मैं रह रहे जीव जंतुओं की रक्षा व संरक्षण भी कर सकेंगे। हम सभी संकल्प लें और हम सभी की जिम्मेदारी है ,कि हम छोटे जीव जंतुओं की रक्षा व संरक्षण करे। हम सभी ने देखा है कि 100 वर्षों पूर्व जो चिड़िया है छोटे जीव जंतुओं है आज वह विलुप्त हो चुके हैं तो हम उनके संरक्षण के लिए एक प्रयास हमारी ओर से जरूर हमें करना चाहिए यही हमारा मानवीय धर्म होगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*