सकलेचा ट्रेडर्स के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक को कृष्णा परिसर शाजापुर में मेटारोल टीएमटी 25th सालगिरह पर सकलेचा ट्रेडर्स के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सकलेचा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अंशुल सकलेचा एवं मार्केटिंग ऑफिसर ऋषि भगोरिया के सहयोग से 30 यूनिट ब्लड वेन मैं लिया गया अंशुल सकलेचा.. ऋषि बागोरिया.. सिद्धान्त सोनी नमन पाटनी.. रोहन जैन.. जयेश राय.. हिमांक बोथरा.. जगदीश शर्मा.. आदि ने ब्लड दिया ब्लड बैंक की टीम से डॉक्टर अभिषेक शक्तावत.. डॉक्टर एस डी जायसवाल.. लैब टेक्नीशियन प्रशान्त वैद्य एवं हर्षदीप पाठक कमल गवली राजू सोलंकी इनका विशेष सहयोग रहा सकलेचा ट्रेडर्स के अंशुल सकलेचा ने कहा की भविष्य में भी रक्तदान शिविर अयोजन करते रहेंगे ..
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments