डोंगले पब्लिक हा. से.स्कूल छात्रों ने फिर लहराया सफलता का परचम
विद्यालय के छात्र करण - योगेश पाटीदार प्रवीण सूची में
धामनोद (मुकेश सोडानी) - डोंगले पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र करण - योगेश पाटीदार ने 93% ला कर प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने कोविड-19 में संघर्ष कर बच्चो ने फिर सफलता कर स्कूल का नाम रोशन किया।
*कक्षा 12वीं* में 50 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम 95% रहा इसमें प्रथम स्थान पर *करण - योगेंश पाटीदार* 93% तथा द्वितीय स्थान पर *प्रियांशी - अंकुल जैन* 82% अंक, तृतीय स्थान पर *अवनी -राजेंद्र कुमावत* 81% तथा चतुर्थ स्थान पर *अमन- मोहन पाटीदार* 80% तथा पंचम स्थान पर *रोनक- संजीव गौसर* 78% तथा युवराज- यशपाल सोलंकी 77% ,आर्यन -राजेंद्र कुमावत 76% प्राप्त किए ।
*कक्षा दसवीं* में 27 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम 90% रहा इसमें प्रथम स्थान पर *सुहानी- प्रवीण शर्मा* 90% तथा द्वितीय स्थान पर *सूरज- श्यामबिहारी राजभर* 77% तृतीय स्थान पर *दिव्या- कमल सोलंकी* 76% व *राज- अजय* 76% तथा चतुर्थ स्थान पर *रवि- विक्रम सोलंकी* 75% तथा पंचम स्थान पर *सुहानी- संतोष मौर्य* 74% प्राप्त किए ।
सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के *डायरेक्टर* *विनोद डोंगले* , प्राचार्य मधु डोगंले , शिवकुमार टिकेकर, अभिलेख साधव, अंजू चौरे, सारिका साधव , अंजुम खांन, ,सारिका गोयल , दीपिका पाटीदार आदि सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
डायरेक्टर विनोद डोंगले ने
सभी पालको से निवेदन किया की यह सिर्फ परीक्षा परिणाम है जिंदगी का परिणाम नही ।
अतः कम नंबर आने पर बच्चे का मनोबल बढ़ाए उनका साथ दे ताकि वे अगली बार बेहतर परिणाम दे सकें।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*