डोंगले पब्लिक हा. से.स्कूल छात्रों ने फिर लहराया सफलता का परचम | Dongle parivar h s school chhatro ne fir lahraya safalta ka parcham

डोंगले पब्लिक हा. से.स्कूल छात्रों ने फिर लहराया सफलता का परचम

विद्यालय के छात्र करण - योगेश पाटीदार प्रवीण सूची में

डोंगले पब्लिक हा. से.स्कूल छात्रों ने फिर लहराया सफलता का परचम

धामनोद (मुकेश सोडानी) - डोंगले पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र करण - योगेश पाटीदार ने 93% ला कर  प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने कोविड-19 में संघर्ष कर बच्चो ने फिर सफलता कर स्कूल का नाम रोशन किया।

*कक्षा 12वीं* में  50 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए  तथा परीक्षा परिणाम 95% रहा इसमें प्रथम स्थान पर *करण - योगेंश पाटीदार* 93% तथा द्वितीय स्थान पर *प्रियांशी - अंकुल जैन* 82% अंक, तृतीय स्थान पर *अवनी -राजेंद्र कुमावत*  81% तथा चतुर्थ स्थान पर *अमन- मोहन पाटीदार* 80%  तथा पंचम स्थान पर *रोनक- संजीव गौसर* 78%  तथा युवराज- यशपाल सोलंकी 77% ,आर्यन -राजेंद्र कुमावत 76% प्राप्त किए ।

*कक्षा दसवीं* में 27 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम 90% रहा इसमें प्रथम स्थान पर *सुहानी- प्रवीण शर्मा* 90% तथा  द्वितीय स्थान पर *सूरज- श्यामबिहारी राजभर* 77% तृतीय स्थान पर *दिव्या- कमल सोलंकी* 76%   व *राज- अजय* 76% तथा चतुर्थ स्थान पर *रवि- विक्रम सोलंकी* 75% तथा  पंचम स्थान पर *सुहानी- संतोष मौर्य* 74% प्राप्त किए । 

सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के *डायरेक्टर* *विनोद डोंगले* , प्राचार्य मधु  डोगंले , शिवकुमार टिकेकर, अभिलेख साधव, अंजू चौरे, सारिका साधव , अंजुम खांन, ,सारिका गोयल , दीपिका पाटीदार आदि सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 

डायरेक्टर विनोद डोंगले ने 

सभी पालको से निवेदन किया की यह सिर्फ परीक्षा परिणाम है जिंदगी का परिणाम नही ।

अतः कम नंबर आने पर बच्चे का मनोबल बढ़ाए उनका साथ दे ताकि वे अगली बार बेहतर परिणाम दे सकें।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News