पावर परियोजना की ओर से आकालजिस्टिक कंपनी को खराब परफार्मेंस का पत्र लिखा
रेल्वे ने भी डेमरेज पेनाल्टी तीन गुना बढ़ाई
रेक समय से वापस नही मिलने के कारण रेल्वे ने उठाया कदम
9000 रुपये घंटे की जगह अब 27000 रुपए घंटा पेनाल्टी वसूलेगा रेल्वे
कोयले के साथ आये पत्थरो को अलग जगह स्टोर करना है लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है
बीड (सतीश ग़म्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना मे कोयला अनलोडिंग का कार्य करने वाली आका लजिस्टिक कंपनी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही के कारण रेक समय पर खाली नही होने से परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने पत्र लिख कर कार्य मे सुधार के निर्देश दिए है विदित होकी कोयला समय पर खाली नही होने से 23 घंटो तक का डेम रेज लग रहा था जिससे परियोजना का नाम खराब हो रहा है देश मे कोयला संकट भी चल रहा रेल्वे को पूरे देश मे रेक मुहैया करानी होती है ऐसे मे यहा अधिक समय लगाने से रेल्वे ने अपनी पेनाल्टी (डेमरेज )शुल्क तीन गुना बड़ा दिया है पहले 9000 रुपए घंटा शुल्क लगता था अब 27000 रुपए घंटा पेनाल्टी चार्ज भुगतना पड़ेगा !
वर्क ऑर्डर के अनुसार कोयले के साथ पत्थरो को अलग अलग स्टोर करना है लेकिन ऐसा नही हो रहा है
आका लजिस्टिक कंपनी को मिले वर्क आर्डर के अनुसार कोयले के साथ लादे गए पत्थरो मे 250 एम एम साईज से बड़े एवं इससे छोटे साईज के पत्थरो को अलग अलग व्यवस्थित रख कर ढेर बनाने है जिससे वापस पत्थरो का मेजरमेंट हो सके ओर कोयले के साथ कोल कंपनियो को दिए गए भुगतान से पत्थरो का भुगतान काटा जा सके लेकिन यहा ऐसा नही किया जा रहा है एक विशेष प्रयोजन से पत्थरो को ही ठिकाने लगाया जा रहा है ओर परियोजना को करोडो रुपये की चपत लगाई जा रही है जिसे देखकर भी जवाबदार मौन है ॥
आका लजिस्टिक कंपनी का परफार्मेंस ठीक नही था कार्य मे सुधार का नोटिस दिया है रेल्वे ने तीन गुना पेनाल्टी बढ़ाई है उससे हमे कुछ लेना नही वो आका कंपनी भुगतेगी ॥
एम. एल .पटेल
अतिरिक्त मुख्य अभियंता (ईंधन प्रबंधन )
सिंगाजी पावर परियोजना
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*