कलेक्टर श्री सिंह तथा जिला सीईओ रोहित सिसोनिया ने खकनार अंतर्गत अमृत सरोवरों निर्माण कार्यो का किया अवलोकन
संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में अमृत सरोवरों के अंतर्गत जल संरचनाओं का निर्माण कार्य सतत् रूप से किया जा रहा है। उक्त कार्यो की प्रगति जानने के उद्देश्य से आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने निर्मित तालाबों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत खकनार अंतर्गत खकनार, कानापुर, झिरमिटी, रायतलाई, धाबा, धारबेलथड़, सातोड़, देड़तलाई, गोद्री, परेठा, आमुल्ला व दाहिन्दा सहित अन्य विभिन्न ग्रामों में बन रहे तालाबों के कार्याे का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संबंधितों को उक्त निर्माण कार्यो को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये। निरीक्षण के अवसर पर जनपद पंचायत खकनार सीईओ श्री टेमने, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यपालन यंत्री श्री सुनील बोदडे़ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*