राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे गुड्डन एवं नगर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद लखन नवानी को नियुक्त किया गया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक रखी गई जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर के चर्चा की गई जिसमें चर्चा के दौरान बैठक में आए हुए बजरंगी को बताया गया। कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्से दारी सभी पदाधिकारी से सगठन के प्रति समय निकाल कर हर युवा पीढ़ी, बड़े बुजुर्ग को सगठन के प्र ति जागरूक करे और जोड़ने का काम करे और देश को एक नई पहचान दे। उसके दौरान कार्यकर्ता की पद से समानित किया गया राष्ट्रीय बजरंग दल का जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खरे गुड्डन नियुक्त किया नगर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद लखन नवानी एवं राजेश पाठक जी:–जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय अधिवक्ता फोरम,श्रीकांत शोले जी :–जिला उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद,विश्राम दमाहे जी:– जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर परिषद ,आशिक मंगलवार :–ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,संतोष चौधरी:– ब्लॉक अध्यक्ष (परसवाड़ा) राष्ट्रीय बजरंग दल,तनय उपाध्याय:–ब्लॉक महामंत्री (परसवाड़ा) राष्ट्रीय बजरंग दल,रज्जू दमाहे:–नगर मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल,डेविड हटवार :–नगर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,संजू ठाकरे:–नगर सह मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल ,वंश एडे ब्लॉक सह मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दलइन सभी को दायित्व दिया गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*