मजदूरों को फफूंद लगा भोजन बांटने वाले ठेकेदार का ठेका निरस्त
आईजी पहुंचे डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जबलपुर (संतोष जैन) - आईआरसीटीसी श्रमिक एक्सप्रेस में मजदूरों को फफूंद लगा भोजन बांटने वाले रेलवे कैंटीन संचालक इब्राहिम एंड संस का ठेका शनिवार को निरस्त कर दिया सूत्रों की मानें तो रेलवे के वाणिज्य विभाग ने भी आगामी आदेश तक इब्राहिम एंड संस पर किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाया है इसके पूर्व जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ठेकेदार को नोटिस जारी किया था इब्राहिम एंड पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया जा सकता है रेलवे के फूड विभाग की ओर से लिए गए भोजन के सैंपल की जांच में और गड़बड़ी मिलने पर कैंटीन संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
भगवत सिंह चौहान अधिकारियों के साथ शनिवार को एयरपोर्ट पहुंचे आईजी ने एयरपोर्ट पर यात्री विमान शुरू होने के बाद की सुरक्षा व्यवस्था सहित वहां तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए इंतजाम की जानकारी ली इस मौके पर डीआईजी मनोहर थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ तिवारी मौजूद थे
Tags
jabalpur
