ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्य अधिक से अधिक संख्या में चलाये जावे - कांतिलाल भूरिया | Gramin shetro main rojgar mulak kary adhik sankhya main chalaye

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्य अधिक से अधिक संख्या में चलाये जावे - कांतिलाल भूरिया

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मूलक कार्य अधिक से अधिक संख्या में चलाये जावे - कांतिलाल भूरिया

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोराना महामारी के चलते इस समय अन्य राज्यों में पलायन कर गये मजदुर वापस अपने गृह ग्राम पहुंच गये है। वर्तमान में ग्रामीणों को रोजगार की अत्यन्त समस्या है। जिससे उनके परिवार के पालन पोषण करने में कठिनाईयां आ रही है। ऐसी स्थिति में तत्काल रोजगार मूलक कार्य अधिक से अधिक संख्या में प्रारंभ किये जावे।जल संवर्धन के कार्यो को प्राथमिकता दी जावे।  यह मांग झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को अपने पत्र लिख कर की है।

उक्त जानकारी देते हुए युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रान्त भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट बताया कि झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्र में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत एवं अन्य शासन की योजना अन्तर्गत रोजगार मूलक कार्य ही चलाये जावे, जिसके अन्तर्गत जल संवर्धन के कार्य लिये जावे जैसे मेढ बधान,तालाब निर्माण,कपिल धारा कूप निर्माण तथा सार्वजनिक कूप निर्माण, सुदुर सडक निर्माण जैसे कार्य प्रारंभ कराये जावे। जिससे गांव के ही व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हो साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि किसान के स्वयं के खेतों में मेढ बधांन जिससे खेतों की सुरक्षा होगी पानी का संग्रहणभी होगा, साथ ही खेत तालाब जैसी योजनाओं को भी प्राथमिकता दी जावे। मेढ बंधानसे जहां किसानों को अपने खेत सुधारने हेतु राशि प्राप्त होगी, जिससे उन्हे रोजगार प्राप्त होगा तथा खेतों में भी सुधार करने का मौका मिलेगा।

श्री भूरिया ने मुख्यमंत्री से सुदुर सडक निर्माण भी ज्यादा से ज्यादा रोड निर्माण की भी मांग की है जिससे किसानों,गरीबों को रोजगार प्राप्त होगा साथ आने 
   
जाने में सुविधा होगी । इस सबंध में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, जनपद अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, मानसिंह मेडा, कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, बन्टू अग्निहोत्री,आशिष भूरिया आदि ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मूलक कार्य चलाये जाने की मांग शासन से की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News