फिर से घनी बस्ती में कोरोना की दस्तक | Fir se ghani basti main corona ki dastak

फिर से घनी बस्ती में कोरोना की दस्तक

सिगरेट बीड़ी के धुएं का छल्ला बनाने वालों को  जल्दी    घर  सकता है को रोना 


जबलपुर (संतोष जैन) - तीन नए संक्रमित के साथ शहर में एक बार फिर घनी बस्ती में कोरो ना ने दस्तक दी है शनिवार को संक्रमित मिली 65 वर्ष की महिला हनुमान ताल थाने के पीछे खाई मोहल्ला की निवासी है दूसरा संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति है यह छोटी ओम टी सामुदायिक भवन के समीप रहता है  गुरंदी में कबाड़ का काम करता है दोनों 29 मई को विक्टोरिया में जांच कराने गए थे संरक्षण पर नमूने की जांच कराई थी तीसरा  संक्रमित हनुमान ताल  क्षेत्र  का है Pune भोपाल भिलाई से लौटे थे गांव पांच संक्रमित  को रोना को दी मात जबलपुर जिले में कोरोना को शनिवार को पांच संक्रमित  की नई गाइडलाइन के अनुसार 10 दिन का आइसोलेशन पूरा होने पर संक्रमित ओं के स्वास्थ्य की जांच की गई स्वस्थ मिलने पर अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया

सिगरेट बीड़ी के धुएं का छल्ला बनाने वालों को जल्दी    गेर सकता है करो ना तमाकू के नशे की लत व्यक्ति को जल्दी बीमार कर रही है तंबाकू खाने और धूम्रपान से लोग कैंसर सहित कई गंभीर रोगों के शिकार बन रहे हैं और उन संक्रमण काल में सिगरेट बीड़ी के धुएं का छल्ला बनाने वालों को  कॉमेड 19 भी जल्दी  गैर रहा है शहर में मिले कुछ  कोरोना मरीजों की जांच में धूम्रपान की वजह से उनके फेफड़े कमजोर मिले हैं इसकी वजह से  कोरोना संक्रमण से जल्दी सेहत में गिरावट की बात सामने आई है ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि फेफड़ों तक पहुंचकर इंसान को कमजोर करने वाले को  अटैक का खतरा तंबाकू का धुआं उड़ाने वालों के लिए घातक साबित हो सकता है इसके अलावा तंबाकू खाने से मुंह सहित कई प्रकार के कैंसर से लोग पीड़ित हो रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post