प्रो. एस. इमादुद्दीन बने बुरहानपुर के 1100 बच्चो की फीस माफ करने वाले रहनुमा
बुरहानपुर (अमर दीवाने) - प्रो. एस इमादुद्दीन डायरेक्टर, एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने अपनी सोसायटी द्वारा 3 स्कूलों के 1100 बच्चो की फीस माफ करने का निर्णय लॉक डाउन में लोंगो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लिया गया। उन्होंने स्कूल एवं मदरसा की फीस माफ करने का वीडियो जारी कर लोंगो के हित में संदेश दिया है, की इस संकट की घड़ी में हम किसी भी विद्यार्थीयो से कोई भी फीस जमा नही करवाएंगे। ओर हमको इस संकट के समय एक दूसरे का साथ देना जरूरी है, हमारा देश बहोत जल्द कोरोना महामारी से स्वस्थ होगा।
Tags
burhanpur