सादगी के साथ महेश जंयति हषोल्लास से मनाई
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - माहेश्वरी समाज में रविवार को महेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के प्रत्येक घर पूजा की गई। अजय बेडिया ने बताया कि सभी समाज बंधुओं ने कोराना महामारी के चलते भारत मे लाकडाउन है सरकार की गाइडलाइन अनुसार कोई भी धार्मिक कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जा सकते है। अतः शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए समाज बंधुओं ने अपने घरों पर ही महेश जयंती महापर्व परिवार के साथ मनाया। समाज बंधुओं घर-घर। बाहर रंगोली बनाई। प्रवेश द्वार पर बंदनवार लगाए सुबह 9:00 बजे भगवान महेश की चित्र पूजा अर्चना कर धुप दिप व नैवैद का भौग लगाया सुबह 11:00 बजे भगवान महेश की वंदना कर महाआरती की। श्याम को घर के बाहर पांच दीपक लगाकर भगवान महेश से कोराना महामारी जल्द खत्म करने की प्रार्थना हर परिवार जनो ने की। उक्त जानकारी माहेश्वरी समाज के महेश बेडिया ने दी।
Tags
alirajpur
