सौसर विधायक, पूर्व विधायक, प्रशासन एवं किसानों के बीच हुई तु तु में में | Sousar vidhayak, purv vidhayak, prashasan evam kisano ke bich hui tu tu me me

सौसर विधायक, पूर्व विधायक, प्रशासन एवं किसानों के बीच हुई तु तु में में

कपास खरीदी ना होने को लेकर किसान हो रहे परेशान


सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - आज जब सौंसर मे किसानों के कपास गाडी का नम्बर नही लग रहा था, तो किसानों ने भुतपूर्व विधायक अजय चौरे को रौका और अपनी समस्या हल करने का आग्रह किया,परंतु  पुर्व विधायक अजय चौरे ने किसानों को कहा की मंडी में कपास ना खरीदने की पूरी लापरवाही प्रशासन की है, तब अजय चौरे ने तुरंत प्रशासन को मौके पर बुलाया वही वर्तमान विधायक विजय चौरे भी पहुंचे ,और किसानों को विजय चौरे द्वारा कहा गया कि सरकार बीजेपी की है कहां चले गए भाजपा के नेता,, भाजपा के राज्य में ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है, और समस्या हमें बताने की वजह आप भाजपा के नेताओं को समस्या से अवगत कराएं, इस किसान वर्ग भी विधायक उनके भाई पूर्व विधायक पर भड़के वही मौके पर तुरंत ही सौसर तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ,एसडीओपी सिंह सौसर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर सभी पकक्ष को समझाईस देकर और मामला को शांत किया,,,, और कई लोगों ने विधायक अजय चौरे विजय चौरे की भड़कने पर वीडियो बनाकर क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिए, जिसमें हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं कृषि मंडी ने भी आज ही एक सूचना जारी कर दी है, जिस पर अब बड़ी गाड़ी से कपास की खरीदी नहीं की जाएगी, जैसे ट्रक आईसर आदि वाहन से खरीदी पर  प्रतिबंधित कर दिया गया है, कपास सिर्फ छोटे वाहन जैसे ट्रैक्टर, मेटाडोर,407, पिकअप, छोटा हाथी आदि से ही  अब कपास की खरीदी की जाएगी ऐसे आदेश मंडी सचिव द्वारा तुरंत ही जारी कर दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News