कोरोना फैलने में देश में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, 7000 का आंकड़ा पार करने में दिल्ली के साथ | Corona failne main desh main chothe number pr MP

कोरोना फैलने में देश में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, 7000 का आंकड़ा पार करने में दिल्ली के साथ

 गुड्डू आज होंगे कांग्रेस में शामिल


भोपाल (संतोष जैन) -  कोरोना संक्रमण फैलने यानीं पाजी टू केस बढ़ाने के मामले में मध्यप्रदेश देश के 4 राज्यों में शामिल हो गया है इसी तरह 7000  कोरो ना संक्रमित मरीज का आंकड़ा पार करने में मध्य प्रदेश और दिल्ली की रफ्तार बराबर रही दोनों राज्यों ने 67 दिन में कोरो ना संक्रमण का 7000 का आंकड़ा पार कर लिया 7000 से ज्यादा मरीज वाले राजस्थान और उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से पीछे हैं यानी इन राज्यों में  कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार मध्य प्रदेश से कम है  मामले बढ़ने की रफ्तार में महाराष्ट्र पहले नंबर पर गुजरात दूसरे नंबर और तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है इन तीनों राज्यों में 7000 मध्य प्रदेश से कम दिनों में हो गए वहीं 300 से ज्यादा मौतों के मामलों में मध्य प्रदेश देश तीसरे नंबर पर है

 पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू रविवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे पीसीसी में 12:00 बजे उनको औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन को भोपाल बुलाया है प्रेमचंद गुड्डू ने कहा है कि वे रविवार को भोपाल में कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं सांवेर से चुनाव लड़ने पर गुड्डू ने कहा कि यह पार्टी का फैसला होगा कि  किसे चुनाव लड़ाना है  सांवेर सीट कांग्रेस जीतने वाली है उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सब एक हैं कोई मतभेद नहीं है

Post a Comment

Previous Post Next Post