बड़वानी में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, उसका आसर अंजड में भी दिखाई दे रहा
अंजड़ (शकील मंसूरी) - 8 लोगों में से एक व्यक्ति का अंजड़ में बड़वानी रोड स्थित मोटरसाइकिल का शोरूम होने से अंजड नगर के आठ कर्मचारी इस शोरूम पर कार्य करते थे स्वास्थ्य विभाग ने सभी के घर-घर जाकर उनकी स्क्रीनिंग कर उनके सहित सभी परिवार को 14 दिन के लिए होम कोरोनटाइन किया।
सम्भावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए आज सोमवार के दिन अंजड़ नगर के सभी व्यवसाई दुकाने मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह से बंद किया गया क्योंकि सोमवार को अंजड़ नगर में हाट बाजार लगता है जिसमें काफी भीड़ होने की संभावनाओं को देखते हुए शासन के आदेश अनुसार पूरे अंजड़ नगर को लॉक डाउन कीया गया। वही नायब तहसीलदार विशाखा चौहान ने अपने स्टाफ के साथ सुबह 6:00 बजे से अंजड़ नगर मे घूमते हुए खुद अनाउंस कर लोगों से अपील कर रही है दुकानें बंद रखने की और सभी नागरिकों से अपने अपने घरों में रहने की भी बार-बार अपील की जा रही है।
Tags
badwani