53 दिनों से लगातार मानवसेवा संस्था द्वारा भोजन वितरण किये गए कार्य का समापन सम्पन्न हुआ
*कहें हाथ का मैल धन,ऋषि मुनि गुणवान।*
*घटता बढ़ता धन सदा,कर्म प्रथम भगवान।।*
धार - 53 दिनों से लगातार मानवसेवा के लिए समर्पित रही संस्था ने लॉक डाउन लगने के बाद दिनांक 04-04-20 से प्रारम्भ किया था जिसका आज दिनांक 30-05-2020 शनिवार को संस्था द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम समापन किया गया। जिसमे आज भोजन में #दाल-बाफले-बेसनलड्डू# बनाये गए थे..!
संस्था द्वारा आज तक 30,000 से ज्यादा भोजन पैकेट धार शहर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 27 में टेकरी,विजय मंदिर रोड,जेल रोड,आबकारी रोड, अयोध्या बस्ती,दशहरा मैदान,गाछावाडी,किले के पीछे,कोतवाली थाने के पीछे,कुम्हारगड्डा,डाबरी, दिलावर रोड,हिम्मतगढ़,मतलबपुरा,खेड़ापति मार्ग शास्त्री कालोनी,पंचमुखी रोड,विक्रम नगर में निवास कर रहे गरीब,असहाय,बेरोजगार,निर्धन परिवारों को वितरित किये है
*संस्था सेवा-निःस्वार्थ*
सभी दानदाताओ,सहयोगकर्ता, सेवासार्थियो ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग दिया उन सभी का *निःस्वार्थ सेवा* के सदस्य तहे दिल से धन्यवाद देते हैं उनके बहुत बहुत आभारी है जिन्होंने हमे नेक कार्य के लिए सहयोग प्रदान किया..।संस्था सदस्य गोलू कौशल,प्रकाश कौशल,गोकुल पटेल,टिंगू कौशल,बसंत जी रितिक,मनोज,निहाल,
कम्मु,राजू,अक्षय,दीपक भव,भय्यूराम,
संस्था प्रमुख सचिन जी साठे मुन्ना जी कौशल,मुकेश जी सोनगरा, मुकेश सोनी,संदीप सोलंकी(सोनू) की प्रमुख भूमिका रही ।
Tags
dhar city