राकेश तिवारी प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त
धार। भोपाल से संचालित प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाटीदार एवं प्रदेश सचिव अंजनी कुमार शास्त्री के आदेशानुसार वरिष्ठ पत्रकार राकेश तिवारी दैनिक आर्यावर्त समाचार पत्र के धार जिला ब्यूरो चीफ को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है ।
श्री तिवारी की नियुक्ति पर धार जिले के समस्त पत्रकार साथियों ने बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
श्री तिवारी ने अपनी नियुक्ति के बाद संकल्प लेते हुए कहा कि प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोनी जी ने मुझे जो यह दायित्व सौपा है इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। एवं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ की जल्दी ही संगठन को पूरे धार जिले में मजबूती के साथ खड़ा करने का हर संभव प्रयास करते हुए पूरे प्रदेश के साथ जिले भर में पत्रकारों की कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिले में पदाधिकारी व धार जिले सहित आसपास के सभी जिलों में जिला अध्यक्षो की शीघ्र ही नियुक्त कि जाएंगी। श्री तिवारी ने कहा कि संगठन पूर्ण रूप से मजबूत होगा और पत्रकारों की आवाज बुलंद कर सभी कलमकारो की समस्याओं को दूर करने के लिए संगठन के माध्यम से हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Tags
dhar city