ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या को तत्काल निराकरण करे - विधायक कांतिलाल भूरिया
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - वर्तमान में जिले में पेयजल की समस्या आ रही है जिससे ग्रामीण जन परेशान है । इस सबंध में कांतिलाल भूरिया विधायक झाबुआ द्वारा कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के तत्काल हेण्डपंप खनन करने सबंधी निर्देश दिये है। साथ ही कार्यपालनयंत्री से चर्चा कर उन्हे निर्देष देते हुए बताया कि जहां पर पानी की अत्यन्त समस्या है वहां तत्काल प्राथमिकता से हेण्डपंप खनन करने सबंधी चर्चा की साथ ही जिन स्थानों पर पानी नीचे चला गया है वहां पर तत्काल पाईप बढाये जाने के भी मांग की है। श्री भूरिया ने यह भी अवगत कराया कि जिस स्थान पर नलजल योजना संचालित की जा रही है वहां भी जाकर पेयजल सबंधी समस्याओं का निराकरण करें तथा जहां नवीन नलजल योजना की स्वीकृति दी गई है उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। श्री भूरिया ने इस सबंध में विभाग को जहां पानी की अत्यन्त समस्या है वहां की सूची भी उपलब्ध कराते हुए तत्काल हेण्डपंप खनन की मांग की ।
Tags
jhabua