कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एमपी एवं महाराष्ट्र बॉर्डर का किया निरीक्षण
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने आज 30 मार्च को मोवाड़ पहुंचकर वहां पर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए किए गए उपायों को देखा इस दौरान उन्होंने खैरलांजी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मोवाड़ बैरियर पर तैनात सुरक्षाबलों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वे बगैर जांच के किसी भी व्यक्ति को जिले की सीमा में प्रवेश न करने दें बैरियर पर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की जांच के बाद उन्हें भोजन आदि भी कराएं।
Tags
dhar-nimad