थांदला रोड के युवाओं ने पुलिस प्रशासन को दिया सहयोग
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर थांदला रोड युवाओं ने सुबह जब थांदला रोड बाजार खुलता है 7:00 से 10:00 उसमें उन्होंने भीड़ को व्यवस्थित दूरी पर रहने के लिए एवं मास्क बांधने के लिए बाधित किया एवं जो लोग थांदला रोड में ऐसे ही घूमने निकले थे उनको हिदायत दी कि आप अपने अपने घर चले जाइए.एवं नगर पुलिस प्रशासन को सहयोग करें थांदला रोड के युवाओं की जो काम गिरी रही वह सराहनीय रही रिंकू भाई अमलियार ,संतोष भाई सोनी ,लाल चंद ,जी जितेंद्र जी ,अज्जू भाई पंचाल ,एवं संतोष भाई सोनी का अमूल्य योगदान रहा पुलिस प्रशासन को भी यह कामगिरी बहुत अच्छी लगी चौकी प्रभारी कु.रुक्मणी जी ने युवाओं के काम की प्रशंसा की।
Tags
jhabua