देखते ही देखते खेत मे पड़ी गेहूँ की फसल धु-धु कर जलकर हुई खाक, लाखो रुपये का हुआ नुकसान
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला मुख्यालय के समीपस्थ उंडवा फाटक के पास ग्राम रामसिंह की चौकी पर मंगलवार दोपहर को किसान थावरिया पिता भंगड़ा के खेत पर अचानक आंग लग गई। आंग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते खेत पर गेंहू की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। आंग को देख ग्रामवासीयो की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगो ने आंग को बुझाने का प्रयास भी किया, मगर नउसमें उन्हें सफलता नही मिल सकी। आंग के रूप और तेज लपटों को देखते हुवे ग्रामवासियों ने नगरपालिका कार्यालय अलीराजपुर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल पहुंचा और आंग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड के बावजूद खेत की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। खेत पर लगी आग ओर फसल का मौका मुआयना करने ओर पंचनामा बनाने के लिए पटवारी कमल बारिया सहित अन्य कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे। पटवारी बारिया के अनुसार खेत पर करीब 70 क्विंटल गेंहू का अनाज और उसका भूषा जलकर खाक हो गया है। जिसका अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये तक हो सकता है। साथ ही आंग से खेत मे लगे मोटर पम्प ओर आसपास के पेड़ो को भी नुकसान पहुंचा है। खेत मे लगी आंग लगने का फिलहाल कोई कारण ज्ञात नही हो सका। पटवारी ने बताया कि पंचनामा बनाकर शासन-प्रशासन को प्रतिवेदन दे देंगे। इस अवसर पर ग्राम पटेल नाहरसिंह, जयराम, थावरिया, बहादुर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Tags
jhabua