बुरहानपुर में केंद्रीयकृत किचन सेड का आज अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - किचन शेड में निरीक्षण करते हुए अपर कलेक्टर रामानुस टोप्पो उनके साथ जिला परियोजना अधिकारी विजय पचौरी एवं सामाजिक संस्था से राजेन्द्रसिंह ठाकुर व अन्य सभी उपस्थित थे।
जिले में जरूरत मंदो, निराश्रित एवं ऐसे लोग जिन्हें भोजन आसानी से आज के इस कोरोना महामारी अभियान की लडाई में नही मिल पा रहा है, उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक किचन सेड स्थापित किया गया है यह कार्य जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना के निर्देशानुसार किया जा रहा है यह किचन सेड नगर निगम के बाजू मे है। इसका संचालन पिछले 3 दिनों से किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सभी जरूरतमंदों को बाटा जा रहा हैं जिससे जिले में कोई भी भूखा न रह पाए।
जिले के कोई भी सम्माननीय व्यक्ति जो आगे आकर इस सामुदायिक किचन सेड मे भोजन संबंधी सामग्री दान देना चाहता है दे सकता है। इसके नोडल अधिकारी विजय पचौरी है अधिक जानकारी के लिए उनके मोबा. 9407134877 पर संपर्क किया जा सकता है। ये हमारी ही लडाई है जिद करेंगे तो जीत निश्चित है,आगे आकर सहयोग प्रदान करे। यह सेवा अति गरीब और असहाय के लिए है।
Tags
burhanpur