माली समाज द्वारा प्रशासन के आदेश आने तक सब्जी की दुकाने की बंद | Mali samaj dvara prashasan ke adesg aane tak sabji ki dukan

माली समाज द्वारा प्रशासन के आदेश आने तक सब्जी की दुकाने की बंद

माली समाज सब्जी विक्रेताओ ने बैठक में लिया निर्णय

माली समाज द्वारा प्रशासन के आदेश आने तक सब्जी की दुकाने की बंद

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - सागरवंशिय माली समाज की मंगलवार काे बैठक आयोजित की गई। सोल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुवे बैठक में काेराेना महामारी के चलते सब्जी मंडी काे बंद करने का निर्णय लिया। कोरोनो सक्रमण महामारी को देखते हुवे माली समाज एवं सब्जी विक्रेता ने एक बैठक माली समाज धर्मशाला में प्रशासन की अनुमति से बैठक आयोजित की गई । जिसमें समस्त सब्जी विक्रेता ने अपनी अपनी बात रख कर निर्णय लिया है। माली समाज सब्जी थोक व्यापारी दुकान एवं खेरची दुकान एवं बाहर से आने वाली सब्जी विक्रय अलीराजपुर में बंद करने का निर्णय लिया है। माली समाज सब्जी विक्रेता ने प्रशासन के आदेश आने तक सभी सब्जी की दुकान बंद एवं जो विक्रेता घर पर किसी प्रकार की सब्जी बेचतेे हुई। पाये जाने  पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी, जिसका जिम्मेदार वो खुद होगा और माली समाज द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी। दो अप्रैल से सारी सब्जी की दुकान बंद रहेगी माली समाज एवं जिला प्रशासन के आदेश आने तक सारी सब्जी एवं थोक व्यापारी की दुकाने बंद रहेगी। साथ ही कोरोना के बचाव के बारे मे बताया घर मे रहे और बिना वजह बाजार में ना घूमे, हाथों को साबुन या हैंड वाश से धोएं। लोकडॉउन का पलान करे। प्रशासन का सहयोग करे। बैठक में सागरवंशिय माली समाज अध्यक्ष एवं सब्जी थोक व्यापारी हिम्मत माली, राहुल माली, शांतिलाल माली, उमेश माली, दयाराम माली,सलीम बागवान,अरविंद माली,प्रितेश माली, निरंजन माली, मांगीलाल माली,एवं सभी सब्जी थोक व्यापारी बंधु बैठक में उपस्थित थे। यह जानकारी राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड मिडिया प्रभारी संजय गेहलोद माली ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News